ताजा खबर

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसा: टीएमसी ने सरकार पर लगाए कई आरोप, कहा- ज़िम्मेदारी तय करें
16-Feb-2025 7:02 PM
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसा: टीएमसी ने सरकार पर लगाए कई आरोप, कहा- ज़िम्मेदारी तय करें

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात हुए हादसे को लेकर कांग्रेस के बाद अब तृणमूल कांग्रेस ने सरकार पर आरोप लगाए हैं.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “दिल्ली में हुई भगदड़ में 18 लोगों की दुखद मौत अत्यंत हृदय विदारक है. यह घटना हमें यह बताती है कि नागरिकों की सुरक्षा के लिए सही योजना और प्रबंधन कितना ज़रूरी है.”

“महाकुंभ में जाने वाले तीर्थयात्रियों को सही मदद और सुविधाएं मिलनी चाहिए थीं, परेशानी नहीं. यह ज़रूरी है कि ऐसी यात्राओं को सुरक्षित और सही तरीके से व्यवस्थित किया जाए.”

हादसे पर पार्टी के प्रवक्ता रिजु दत्ता ने बीजेपी की कड़ी आलोचना की है और कहा है कि सरकार इस तरह के आयोजन के लिए व्यवस्था करने में पूरी तरह नाकाम रही है.

समाचार एजेंसी पीटीआई से उन्होंने कहा, "ये पार्टी खुद को सनातन का रखवाला कहती है, लेकिन उनके हाथों में हिंदुओं का खून लगा हैं. जो लोग कुंभ के लिए जा रहे हैं वो हिंदू हैं."

उन्होंने आरोप लगाया, "बीजेपी वीवीआईपी की पार्टी है, वो वीवीआईपी को खुश करने में लगे हैं और ज़िम्मेदारी लेने से बचते हैं."

"हमने कुंभ में एक के बाद एक आग लगने की घटना देखी है, कुंभ में भगदड़ की घटना हुई है, किसी के पास आधिकारिक आंकड़ा नहीं है. और शनिवार को नई दिल्ली में भगदड़. आधिकारिक आंकड़े हताहतों की संख्या कम बता रहे हैं, चश्मदीदों का कहना है कि अधिक लोगों की मौत हुई है."

साथ ही उन्होंने कहा कि "रेल मंत्री अपना काम में नाकाम रहे हैं. शनिवार को नई दिल्ली की घटना को पहले अफवाह बताया जा रहा था."

वहीं इससे कुछ घंटे पहले पार्टी की राज्यसभा सांसद सागरिका घोष ने एक वीडियो पोस्ट कर कहा कि मोदी सरकार आंकड़ों को छिपाने की कोशिश कर रही है.

उन्होंने कहा, "पहले वो ये स्वीकार करने से इनकार करती है कि कुछ हुआ है, और कहती है भगदड़ की ख़बर अफवाह थी. उसके बाद कहती हैं कि कुछ लोग हताहत हो सकते हैं. और फिर आख़िर में जब उसे स्वीकार करना पड़ता है तो कहती है कुछ लोगों की मौत हुई है."

"ये इस बात का उदाहरण है कि सरकार कैसे ज़िम्मेदारी लेने से बचने की कोशिश करती है, बल्कि वो असली स्थिति छिपाने की कोशिश करती है."

उन्होंने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि वो महाकुंभ में भीड़ को लेकर व्यवस्था करने में नाकाम रही है.

उन्होेंने कहा, "हम मांग करते हैं कि ज़िम्मेदारी तय की जाए, जिन लोगों की हादसे में मौत हुई है उनके सही आंकड़े साझा किए जाएं. इस तरह की घटना जिसमें कई जानें गई है उससे जुड़े आंकड़े न देना बेहद असंवेदनशील है." (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news