कारोबार

कलिंगा विश्वविद्यालय में चौबिस घंटों का हैकथॉन सफलतापूर्वक आयोजित
16-Feb-2025 1:29 PM
कलिंगा विश्वविद्यालय में चौबिस घंटों का हैकथॉन सफलतापूर्वक आयोजित

रायपुर, 16 फरवरी। कलिंगा विश्वविद्यालय ने बताया कि अपने परिसर में 24 घंटे के  हैकथॉन-2025 का सफलतापूर्वक आयोजन किया, जिसमें छह विभिन्न राज्यों से 26 टीमें शामिल हुईं। कंप्यूटर विज्ञान और सूचना प्रौद्योगिकी संकाय (सीएसआईटी) द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम गुरुवार 13 फरवरी को शुरू हुआ और दो दिनों तक गहन नवाचार और सहयोग पर आधारित रहा।

विश्वविद्यालय ने बताया कि कार्यक्रम के उद्घाटन के लिए कलिंगा विश्वविद्यालय सभागार में मुख्य अतिथि, यशम सॉफ्टवेयर सर्विसेज के परियोजना प्रबंधक श्री विनोद पांडे और विशिष्ट अतिथि, फोरसाइट एज प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ डॉ. पीयूष मेहता का स्वागत किया गया।  कार्यक्रम की शुरुआत ज्ञान और नवाचार की भावना के प्रतीक, औपचारिक दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई।

विश्वविद्यालय ने बताया कि सीएस एवं आईटी विभागाध्यक्ष तथा कार्यक्रम के संयोजक डॉ. ओमप्रकाश देवांगन ने उद्घाटन भाषण दिया। इसके बाद कलिंगा विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आर. श्रीधर ने प्रेरक भाषण दिया। कलिंगा विश्वविद्यालय के महानिदेशक डॉ. बायजू जॉन ने भी उपस्थित लोगों को प्रेरणादायी शब्दों में संबोधित किया और प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं।

श्री पांडे ने नवाचार को बढ़ावा देने में इस तरह के हैकथॉन के महत्व पर जोर दिया और अन्य शैक्षणिक संस्थानों को इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित करने के लिए प्रोत्साहित किया। डॉ. पीयूष मेहता ने सफलता प्राप्त करने में आत्मविश्वास, दृढ़ता और जुनून के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन सीएस एवं आईटी विभाग के सहायक प्रोफेसर श्री कमलेश कुमार यादव ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. देवांगन ने किया। 
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news