अंतरराष्ट्रीय

रूस-यूक्रेन युद्ध ख़त्म करने को लेकर क्या बोले ज़ेलेंस्की?
14-Feb-2025 9:17 AM
रूस-यूक्रेन युद्ध ख़त्म करने को लेकर क्या बोले ज़ेलेंस्की?

राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि उनका देश अमेरिका और रूस के बीच किसी भी शांति समझौते को यूक्रेन की भागीदारी के बिना स्वीकार नहीं करेगा.

बुधवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ फोन कॉल में दोनों ने इस बात पर सहमति जताई कि युद्ध समाप्त करने के लिए बातचीत "तुरंत" शुरू होनी चाहिए.

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक़, इससे पहले पत्रकारों से बात करते हुए, ज़ेलेंस्की ने कहा कि "यह महत्वपूर्ण है कि सब कुछ पुतिन की योजना के अनुसार न हो."

ज़ेलेंस्की ने कहा कि उन्होंने ट्रंप के साथ नेटो पर चर्चा नहीं की, लेकिन उन्हें पता है कि अमेरिका नहीं चाहता कि यूक्रेन इसका सदस्य बने.

रूस और यूक्रेन के बीच फ़रवरी 2022 में युद्ध की शुरुआत हुई थी. तब से ही अमेरिका और पश्चिमी देशों के साथ रूस का तनाव बढ़ गया था. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट