रायपुर, 9 फरवरी। निगम चुनाव के लिए परसों मंगलवार को मतदान होना है। और. यह एक संयोग है कि शराब घोटाला मामले की जांच कर रही ईओडब्ल्यू-एसीबी ने पूर्व महापौर एजाज ढेबर और कुछ करीबी रिश्तेदारों को नोटिस जारी किया है। ईओडब्ल्यू-एसीबी की जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर यह नोटिस जारी किया गया है। सूत्र बताते हैं कि पूर्व महापौर ने नगरीय निकाय चुनाव का हवाला देते हुए पूछताछ से छूट मांगी है।
इस चुनाव में एजाज के साथ उनकी पत्नी भी पार्षद चुनाव लड़ रहीं हैं। माना जा रहा है कि पूछताछ शुरू होने के बाद एजाज ढेबर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. एजाज ढेबर के बड़े भाई और जिन्हें ईडी ने घोटाले का सरगना कहा है अनवर ढेबर डेढ़ वर्ष से जेल में हैं।