न्यूयॉर्क, 9 फरवरी न्यूयॉर्क सिटी के दो चिड़ियाघरों में अब तक कम से कम 15 पक्षियों की मौत बर्ड फ्लू (एवियन फ्लू) से होने का संदेह है। चिड़ियाघरों का संचालन करने वाले एक संस्था ने यह जानकारी दी।
वन्यजीव संरक्षण सोसायटी के अनुसार, क्वींस चिड़ियाघर में तीन बत्तखों की मौत एवियन फ्लू से हुई। मृत बत्तखों के नमूनों की जांच रिपोर्ट अभी लंबित है। ब्रोंक्स चिड़ियाघर में भी नौ जंगली पक्षियों की शायद संक्रमण से मौत हुई।
अधिकारियों ने कहा, ‘‘ पिछले दो सप्ताहों में हमने संकटग्रस्त पक्षी प्रजातियों को एहतियात के तौर पर पार्क के संरक्षित क्षेत्रों में स्थानांतरित कर दिया है।''
राज्य के अधिकारियों ने शुक्रवार को मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र के सभी पक्षी बाजारों को एक हफ्ते के लिए बंद करने का आदेश दिया। ब्रोंक्स, ब्रुकलिन और क्वींस में नियमित निरीक्षण के दौरान एवियन फ्लू के सात मामले मिलने के बाद यह फैसला लिया गया। न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने कहा कि फिलहाल इस वायरस से जन स्वास्थ्य को कोई खतरा नहीं है, लेकिन एहतियात के तौर पर पक्षी बाजारों को बंद करने का फैसला लिया गया है।
एवियन फ्लू ने पूरे अमेरिका में कुक्कुट पालन क्षेत्र को प्रभावित किया है। फ्लू के कारण लाखों पक्षियों को मारना पड़ा और अंडों की कीमतों में वृद्धि देखी गई।
‘अमेरिकी सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन’ के अनुसार, यह वायरस आम जनता के लिए कम जोखिम वाला है। अब तक अमेरिका में बर्ड फ्लू के 67 मामलों की पुष्टि हुई है, लेकिन न्यूयॉर्क में कोई मामला नहीं है। (एपी)