ताजा खबर

दिल्ली में ‘आप’ की हार भारत में क्षेत्रीय दलों का अंत नहीं: बीजद
09-Feb-2025 11:17 AM
दिल्ली में ‘आप’ की हार भारत में क्षेत्रीय दलों का अंत नहीं: बीजद

भुवनेश्वर, 8 फरवरी। बीजू जनता दल (बीजद) ने शनिवार को कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) की हार का ओडिशा की राजनीति पर कोई असर नहीं पड़ेगा और क्षेत्रीय दल भारतीय राजनीति में मजबूत ताकत बने रहेंगे।

बीजद की समन्वय एवं गतिविधि समिति के अध्यक्ष देबी प्रसाद मिश्रा ने कहा कि दिल्ली में ‘आप’ की हार ‘‘राज्य आधारित दलों का अंत नहीं है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली में भाजपा की जीत और ‘आप’ की हार का ओडिशा की राजनीति पर कोई असर नहीं पड़ेगा। यदि कोई क्षेत्रीय पार्टी इस क्षेत्र में चुनाव हार जाती तो इसका ओडिशा पर कुछ प्रभाव पड़ सकता था लेकिन दिल्ली विधानसभा चुनाव में मामला ऐसा नहीं है। क्षेत्रीय दल हमारे पड़ोसी झारखंड और पश्चिम बंगाल में अब भी शासन कर रहे हैं।’’

मिश्रा ने कहा कि ‘आप’ की हार को ‘‘भारत में क्षेत्रीय दलों के प्रभाव को आंकने का पैमाना नहीं बनाया जाना चाहिए।’’

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्रीकांत जेना ने भी मिश्रा के बयान का समर्थन किया और कहा कि ‘आप’ को 43.57 प्रतिशत वोट मिले, जबकि विजेता भाजपा को 45.56 प्रतिशत वोट मिले।

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘यह इस तथ्य के बावजूद है कि जनसंघ के दिनों से ही दिल्ली में भाजपा की मजबूत पकड़ रही है।’’ (भाषा)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news