ताजा खबर

बलौदाबाजार नपा अध्यक्ष कांग्रेस प्रत्याशी का भतीजा गिरफ्तार
04-Feb-2025 5:39 PM
बलौदाबाजार नपा अध्यक्ष कांग्रेस प्रत्याशी का भतीजा गिरफ्तार

एमपी से मंगवाया था शराब का जखीरा, चुनाव में खपाने की आशंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 

बलौदाबाजार, 4 फरवरी। नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर प्रदेशभर की पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने बिलासपुर जिले में शराब का जखीरा पकड़ा है। 35 पेटी शराब सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के बाद बलौदाबाजार नगर पालिका के अध्यक्ष कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र जायसवाल के भतीजे नितिन जायसवाल बलौदाबाजार इलेक्ट्रिकल प्रोपराइटर को भी गिरफ्तार किया गया है। 

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस और एसीसीयू की टीम ने कोटा-बिलासपुर मुख्य मार्ग पर चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध वाहन स्कॉरपियो और मारुति अर्टिगा को रोका। तलाशी लेने पर दोनों गाडिय़ों से 18-16 पेटी गोवा व्हिस्की बरामद हुई। शराब की पेटियां मध्यप्रदेश के भालूमाड़ा से तस्करी कर लाई जा रही थी। पुलिस ने दोनों वाहन और चार मोबाइल फोन जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपी चिरमिरी निवासी शिवप्रसाद यादव (27), सोनू गुप्ता (30), दिनेश गुप्ता (33), दिवाकर उर्फ विक्की गुप्ता (43) ने बताया कि, बलौदाबाजार के नितिन जायसवाल इलेक्ट्रिकल प्रोपराइटर ने शराब मंगवाई है। इसके बाद पुलिस नितिन जायसवाल को भी गिरफ्तार कर लिया। नितिन जायसवाल बलौदाबाजार में कांग्रेस के नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी सुरेंद्र जायसवाल का भतीजा भी है। 

चुनाव में खपाने के लिए शराब मंगवाने की आशंका 

आशंका जताई जा रही है कि, नितिन जायसवाल जो बलौदाबाजार प्रोपराइटर इलेक्ट्रिकल दुकान के कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र जायसवाल का भतीजा है। उसने शराब की ये पेटियां चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए खपाने के लिए मध्यप्रदेश से मंगवाया था, जिसे पुलिस ने बिलासपुर में पकड़ लिया। फिलहाल सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news