ताजा खबर

जुनेजा रिटायर, गौतम नए डीजीपी
04-Feb-2025 2:07 PM
जुनेजा रिटायर, गौतम नए डीजीपी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 फरवरी।
डीजीपी अशोक जुनेजा के मंगलवार को रिटायर होने के बाद अरूणदेव गौतम को डीजीपी का प्रभार दिया गया है। उनके पास संचालक लोक अभियोजन का प्रभार यथावत रहेगा। 

आईपीएस के 89 बैज के अफसर जुनेजा मंगलवार को रिटायर हो गए। उन्हें छह माह का एक्सटेंशन दिया गया था। इसके बाद अरूणदेव गौतम को डीजीपी का प्रभार दिया गया है। 


अन्य पोस्ट