अंतरराष्ट्रीय

तुर्की आग : मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 76, हिरासत में लिए गए 9 लोग, राष्ट्रीय शोक घोषित
22-Jan-2025 3:48 PM
तुर्की आग : मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 76, हिरासत में लिए गए 9 लोग, राष्ट्रीय शोक घोषित

अंकारा, 22 जनवरी । तुर्की के उत्तर पश्चिमी बोलू प्रांत में स्थित कार्तलकाया स्की रिसॉर्ट होटल में लगी भीषण आग की वजह मृतकों की संख्या बढ़कर 76 हो गई। इस हादसे के सिलसिले में नौ लोगों को हिरासत में लिया गया है। आंतरिक मंत्री अली येरलिकाया ने इसकी जानकारी दी। देश में बुधवार को राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को घटनास्थल पर मीडिया से बात करते हुए येरलिकाया ने पुष्टि की कि खोज और बचाव अभियान पूरे किए जा चुके हैं। हिरासत में लिए गए लोगों में होटल मालिक भी शामिल है। मंत्री ने बताया, "दुर्भाग्य से, मरने वालों की संख्या बढ़कर 76 हो गई।

हमारी टीमों ने खोज और बचाव कार्य पूरा कर लिया। मामले की जांच जारी है।" तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने बुधवार को राष्ट्रीय शोक की घोषणा की। उन्होंने मंगलवार को कैबिनेट बैठक के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, 'कल पूरे देश में एक दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है।' राष्ट्रपति ने कहा, "जिन लोगों ने किसी भी तरह से ऐसी आपदा को अंजाम दिया, जिनकी लापरवाही और गलती है, उन्हें कानून के सामने जवाबदेह ठहराया जाएगा।" उन्होंने कहा कि घायलों में से 17 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, और अन्य घायलों का इलाज जारी है, जिनमें से एक की हालत गंभीर है, जिसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

बता दें कि 12 मंजिला लकड़ी के होटल में स्थानीय समयानुसार 03:27 बजे आग लगी थी। होटल में बिजी होलीडे सीजन में 238 मेहमानों के ठहरने की व्यवस्था थी। बोलू प्रांतीय गवर्नर अब्दुल अजीज आयडिन के अनुसार, प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि आग चौथी मंजिल के रेस्तरां में लगी थी, जो ऊपर की ओर फैल गई। अलर्ट मिलने पर, शहर के केंद्र, करीबी जिलों और आस-पास के इलाकों से अग्निशमन दल, खोज और बचाव यूनिट और चिकित्सा दल भेजे गए। तुर्की की अनादोलु एजेंसी ने बताया कि अधिकारियों ने आग बुझाने के प्रयासों के दौरान होटल से लगभग 230 मेहमानों को निकाला। -- (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news