‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 जनवरी। शराब घोटाला केस में पूर्व मंत्री कवासी लखमा को मंगलवार को ईडी की रिमांड की अवधि खत्म होने के बाद उन्हें विशेष अदालत में पेश किया गया। लखमा को 4 फरवरी तक न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
पूर्व आबकारी मंत्री लखमा गिरफ्तारी के बाद 6 दिन की ईडी की रिमांड पर थे। रिमांड की अवधि खत्म होने के बाद ईडी ने कहा कि लखमा जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। बचाव पक्ष के वकील ने उन्हें फिर से रिमांड पर रखने का विरोध किया। अदालत ने उन्हें 4 फरवरी तक न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। उल्लेखनीय है कि ईडी ने 2196 करोड़ के शराब घोटाले में आरोपी बनाया है। कई अफसर इस मामले में जेल में हैं।