कारोबार

कार्डियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया ने हृदय स्वास्थ्य जागरूता के लिए आयोजित की कांफ्रेंस
21-Jan-2025 1:19 PM
कार्डियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया ने हृदय स्वास्थ्य जागरूता के लिए आयोजित की कांफ्रेंस

रायपुर, 21 जनवरी। कार्डियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ़ इंडिया छत्तीसगढ़ चैप्टर ने बताया कि 2 दिवसीय कांफ्रेंस आयोजित की गई। बिना वायर के पेसमेकर के ऊपर चर्चा, हृदय के वाल्व की नई जानकारी दिल्ली के डॉ समीर श्रीवास्तव ने दी। हैदराबाद से आये पद्मश्री डॉ सी वेंकट एस राम ने बीएलडी प्रेशर की नियमितकरण और उसकी उपयोग में दवाओं पर चर्चा की । 

एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉ एस एस मोहंती और सेक्रेटरी डॉ निखिल मोतिरामानी ने बताया की इसमें करीब 400 के ऊपर देश विदेश से डॉक्टर ने शिरकत की। प्रदेश से डॉ सतिश सूर्यवंशी , डॉ स्मित श्रीवास्तव डॉ दिलीप रतनानी डॉ एम पी सामल डॉ जावेद अली खान डॉ प्रणय जैन डॉ मनोज गुप्ता डॉ स्नेहिल गोस्वामी और आदि डॉक्टर्स शामिल हुए।इस प्रकार चर्चा और कार्यक्रम से जब कुछ नई नीति और हृदय रोग के आधुनिक उपचार से प्रदेश के लोगों को काफी फायदा प्राप्त होगा।।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news