इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने ग़ज़ा युद्ध विराम समझौते को मंजूरी देने के लिए गुरुवार को होने वाली कैबिनेट की वोटिंग को टाल दिया है.
बिन्यामिन नेतन्याहू ने हमास पर आखिरी क्षणों में समझौते में बदलाव की मांग करने का आरोप लगाया है.
अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है, “चीजों को ठीक कर लिया गया है और उन्हें यकीन है कि योजना के अनुसार रविवार से युद्धविराम शुरू हो जाएगा.”
इसराइल के प्रतिनिधिमंडल के समझौते पर सहमति व्यक्त करने के बाद भी सुरक्षा कैबिनेट और सरकार की मंजूरी के बिना इस समझौते को लागू नहीं किया जा सकता है.
हमास का कहना है कि वह समझौते को लेकर प्रतिबद्ध है लेकिन बीबीसी को पता चला है कि हमास समझौते के तहत रिहा होने वाले फ़लस्तीनी कैदियों की सूची में अपने कुछ सदस्यों का नाम जुड़वाने का प्रयास कर रहा है. (bbc.com/hindi)