ताजा खबर

छत्तीसगढ़ में 25 से 28 फरवरी तक गोल्फ टूर्नामेंट, साव ने दिल्ली में की घोषणा
14-Jan-2025 9:17 PM
छत्तीसगढ़ में 25 से 28 फरवरी तक गोल्फ टूर्नामेंट, साव ने दिल्ली में की घोषणा

रायपुर, 14 जनवरी। उप-मुख्यमंत्री अरुण साव दिल्ली गोल्फ क्लब में आयोजित प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया (PGTI) के इवेंट कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस कार्यक्रम में श्री साव ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में भी ओपन गोल्फ चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि नया रायपुर के फेयरवे गोल्फ एंड लेक रिसॉर्ट में 25 से 28 फरवरी तक गोल्फ प्रतियोगिता होगी। जिसकी पुरस्कार राशि 1 करोड़ रुपए है। गौरतलब है कि, प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया (PGTI) 2025 के सीजन की शुरुआत 11 फरवरी को कोलकाता के टॉलीगंज क्लब में प्लेयर्स चैंपियनशिप के साथ होगी। अगले सप्ताह यह आयोजन अहमदाबाद में होगा, जबकि तीसरा आयोजन 25 फरवरी से नया रायपुर में होगा।

श्री साव ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में पहली बार आयोजित होने वाले प्रोफेशनल गोल्फ इवेंट के आयोजन में PGTI के साथ जुड़कर खुशी महसूस कर रहा हूं। इस उद्घाटन चैंपियनशिप से छत्तीसगढ़ को एक आकर्षक गोल्फ खेल के रूप में स्थापित करने में मदद मिलेगी और इससे राज्य में गोल्फ के प्रति युवाओं का रुझान बढ़ेगा। संवाददाता सम्मेलन में PGTI के अध्यक्ष कपिल देव, इंडोरोमा के कार्यकारी निदेशक विशाल लोहीया,विक्टोरियस च्वाइस के मालिक राहुल मेहता एवं कैलेंस के CEO अमित गोविल उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news