ताजा खबर
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
दंतेवाड़ा/जगदलपुर, 29 जनवरी। दंतेवाड़ा जिले में स्थित माँ दंतेश्वरी मंदिर की दानपेटी खोली गई, जिसमें नगद दान राशि के साथ श्रद्धालुओं द्वारा लिखे गए पत्र भी प्राप्त हुए। मंदिर समिति के अनुसार दानपेटी से कुल 19 लाख 44 हजार 432 रुपये की राशि प्राप्त हुई है।
दानपेटी को प्रशासन की मौजूदगी में मंदिर समिति एवं पुजारियों द्वारा खोला गया। दान राशि की गणना में कई घंटे लगे। समिति के अनुसार दानपेटी वर्ष में तीन से चार बार खोली जाती है।
दानपेटी में मिले पत्रों में श्रद्धालुओं ने विभिन्न मनोकामनाएं व्यक्त की हैं। कुछ पत्रों में परीक्षा में सफलता, रोजगार प्राप्ति और पारिवारिक समस्याओं के समाधान की प्रार्थना की गई है। वहीं कुछ पत्र प्रेम संबंधों और विवाह से जुड़ी कामनाओं से संबंधित हैं।
एक पत्र में एक युवक ने लिखा है कि वह जिस युवती से प्रेम करता है, पारिवारिक कारणों से उससे अलग हो गया है और वह उसी से विवाह करना चाहता है। पत्र में युवक ने माँ दंतेश्वरी से उसे अपने प्रेम से पुन: मिलाने और विवाह में सहायता करने की प्रार्थना की है।
मंदिर समिति ने बताया कि श्रद्धालु अपनी आस्था के अनुसार माँ के दरबार में दान एवं पत्र अर्पित करते हैं। प्राप्त दान राशि का उपयोग मंदिर प्रबंधन एवं धार्मिक कार्यों के लिए किया जाएगा।


