रायपुर, 14 जनवरी। ब्रह्मविद द ग्लोबल स्कूल ने बताया कि सात रंगों से रंगा परिसर, लीडर इन मी का आगाज, प्रथम लीडर शिप डे का उत्सव, भाव विभोर अभिभावक, नेतृत्व करते छात्र, मार्ग दर्शन करते शिक्षक, संसाधन अवसर और सहयोग करते स्कूल प्रबंधक, ऐसा अद्भुत और प्रेरित करने वाला दृश्य ब्रह्मविद द ग्लोबल स्कूल के प्रांगण का था। अवसर था पाँचवे इंद्रधनुष प्रतियोगिता और प्रथम लीडर शिप डे सेलिब्रेशन का गौरतलब है कि ब्रह्मविद द ग्लोबल स्कूल छत्तीसगढ़ का प्रथम स्कूल है ,जहाँ लीडर इन मी प्रोग्राम चलाया जाता है। जो सेवन हैबिट पर आधारित है।
स्कूल ने बताया कि सफलता प्राप्त करने में ये हैबिट व्यक्ति या विद्यार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण सीढ़ी के रूप में कार्य करता है। इतना ही नहीं ब्रह्मविद स्कूल के अध्ययन की नींव मल्टीपल इंटेलिजेंस पर आधारित है। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी 11 जनवरी को इंद्रधनुष कार्यक्रम रखा गया।साथ ही साथ प्रथम लीडरशिप डे भी मनाया गया। इंद्रधनुष प्रतियोगिता के आयोजन में विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावक, मित्र और परिवार के सदस्यों ने भाग लिया। प्रतियोगिता अलग -अलग कैटेगरी और विषय पर आधारित थी। बच्चों के साथ -साथ अभिभावक ने भी तूलिका से अपनी कल्पना में रंग भरा।
स्कूल ने बताया कि लीडर शिप डे सेलेब्रेशन, इस अद्भुत और व्यापक आयोजन का मुख्य आकर्षण और केंद्र बिंदु था। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने नेतृत्व करने का गुण, प्रतिभा निखारने की कला, अपनी रुचियांँ पहचानने की क्षमता , पढ़ाई को मजेदार बनाने की विधि आदि को अपने पोर्टफोलियो के माध्यम से प्रस्तुत किया। छात्रों द्वारा बनाए गए पोर्टफोलियो को देखकर अभिभावक भाव विभोर हो गए। इस अवसर पर स्कूल के तीनों स्तंभों छात्र, शिक्षक और अभिभावकों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।