कारोबार

सीपीआई डेटा से पहले भारतीय शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला
12-Dec-2024 12:35 PM
सीपीआई डेटा से पहले भारतीय शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला

मुंबई, 12 दिसंबर । उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) के आंकड़ों से पहले भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को मामूली बढ़त के साथ खुला। शुरुआती कारोबार में निफ्टी के ऑटो और पीएसयू बैंक सेक्टर में बिकवाली देखने को मिली। सुबह करीब 9:30 बजे सेंसेक्स 106.93 अंक यानी 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 81,633.07 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 16.45 अंक यानी 0.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,658.25 पर कारोबार कर रहा था। बाजार का रुख सकारात्मक रहा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 1,124 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 1,065 शेयर लाल निशान में थे।

जानकारों के अनुसार, "बाजार में सीमित दायरे में मजबूती का सिलसिला जारी रहने वाला है। अमेरिका में तेजी का दौर जारी है और नैस्डैक ने नया रिकॉर्ड बनाया और कल 20,000 से ऊपर बंद हुआ।" उन्होंने आगे कहा कि उच्च मूल्यांकन के बावजूद मैग्निफिसेंट सेवन स्टॉक्स ने अपनी लचीलापन और तेजी जारी रखी है। मदर मार्केट की मजबूती दर्शाती है कि वैश्विक बाजार में तेजी बरकरार है। यह दूसरे बाजारों के लिए भी सहायक है।" निफ्टी बैंक 65.80 अंक या 0.12 प्रतिशत बढ़कर 53,457.15 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 88.45 अंक या 0.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 59,381.40 पर कारोबार कर रहा था।

निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 47.25 अंक या 0.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,704.60 पर था। सेंसेक्स पैक में, टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल, टीसीएस, इंफोसिस, एमएंडएम, एचसीएल टेक, एक्सिस बैंक और एसबीआई टॉप गेनर्स थे। टाइटन, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, एलएंडटी, टाटा स्टील और बजाज फाइनेंस टॉप लूजर्स थे। एशियाई बाजारों में जकार्ता को छोड़कर, हांगकांग, बैंकॉक, चीन, सोल और जापान के बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी शेयर बाजारों में पिछले कारोबारी दिन एसएंडपी 500 और नैस्डैक कंपोजिट क्रमश: 0.82 फीसदी और 1.77 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 11 दिसंबर को 1,012.24 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 2,007.85 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। -(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news