राष्ट्रीय

बिहार : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गोपालगंज रवाना, दुग्ध उत्पादन संयंत्र की आधारशिला रखेंगे
07-Dec-2024 11:58 AM
बिहार : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गोपालगंज रवाना, दुग्ध उत्पादन संयंत्र की आधारशिला रखेंगे

पटना, 7 दिसंबर । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना से गोपालगंज के लिए रवाना हो गए हैं। वे वहां दुग्ध उत्पादन संयंत्र का शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री के साथ कई मंत्री और अधिकारियों का दल भी गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना से गोपालगंज पहुंचेंगे जहां उनके स्वागत की तैयारियां हैं। उसके बाद वह कटेया में दुग्ध उत्पादन संयंत्र की आधारशिला रखेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दौरे को देखते हुए गोपालगंज की सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है।

समारोह स्थल के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। इस समारोह में उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, पूर्व उप मुख्यमंत्री रेणु देवी के भी शामिल होने की संभावना है। गोपालगंज में दुग्ध उत्पादन संयंत्र के स्थापित होने से क्षेत्रीय दुग्ध उत्पादकों को अपना दूध आसानी से खपत करने में मदद मिलेगी। एक लाख लीटर की क्षमता वाले दुग्ध उत्पादन संयंत्र होने से पूरे इलाके में दूध उत्पादन को भी बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। बिहार से सटे उत्तर प्रदेश के सीमा इलाके कटेया में यह संयंत्र स्थापित किया जा रहा है। 60 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इस संयंत्र का निर्माण बिहार स्टेट मिल्क कोऑपरेटिव फेडरेशन द्वारा किया जाएगा। --(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news