ताजा खबर

संभल हिंसा में मिले पाकिस्तानी फैक्टरी में बने कारतूस
03-Dec-2024 9:22 PM
संभल हिंसा में मिले पाकिस्तानी फैक्टरी में बने कारतूस

संभल (उप्र), 3 दिसम्बर। संभल में जामा मस्जिद-हरिहर मंदिर सर्वेक्षण विवाद के दौरान हाल में भड़की हिंसा में पाकिस्तान निर्मित कारतूस बरामद करने का पुलिस ने दावा किया है।

संभल के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कृष्ण कुमार विश्नोई ने त्रकारों को बताया कि 24 नवंबर की घटना के बाद एसआईटी (विशेष जांच दल) गठित की गई थी, जिनके अनुरोध पर ‘फोरेंसिक टीम’, ‘एचएचएमडी मेटल डिटेक्टर’ और नगर पालिका की टीम ने घटनास्थल पर जांच की।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस जांच में जो चौंकाने वाली बात सामने आई है, उसमें छह खोखा कारतूस बरामद किए गए हैं और ये कारतूस ‘पाकिस्तानी ऑर्डिनेंस (आयुध फैक्टरी)’ के बने हुए हुए हैं।

विश्नोई ने बताया कि इसमें एक कारतूस पर ‘मेड इन यूएसए ’ भी लिखा हुआ है।

उन्होंने कहा कि यह बहुत ही गंभीर मामला है और इसकी जांच उतनी ही गंभीरता से की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कुछ सीसीटीवी तोड़ दिए गए हैं, लेकिन उनके डीवीआर भी खंगाले जा रहे हैं।

संभल में अदालत के आदेश पर 19 नवंबर को जामा मस्जिद के पहली बार किये गये सर्वेक्षण के बाद से ही तनाव की स्थिति बनी हुई है। अदालत ने यह आदेश जिस याचिका पर दिया उसमें दावा किया गया है कि जिस जगह पर जामा मस्जिद है वहां पहले कभी हरिहर मंदिर था।

पिछले 24 नवंबर को मस्जिद का दोबारा सर्वेक्षण किये जाने के दौरान हिंसा भड़क उठी थी। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प में चार लोगों की मौत हो गयी थी तथा कई अन्य जख्मी हो गये थे।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस घटना में कुल 29 पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं।

उन्होंने कहा कि पुलिस टीम बुधवार को भी तलाश करेंगी।

बिश्नोई ने पत्रकारों को बताया,‘‘ हमने संभल मामले की दो एसआईटी गठित कर जांच शुरू की। घटनास्थल की नालों की सफाई की गयी और जहां शव मिले थे वहां फोरेंसिक टीम ने तलाश किया तो छह खोखे बरामद हुए, जिसमे पांच ‘फायर’ किए हुए और एक ‘मिस फायर’ था।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आज अंधेरा हो गया इसलिए बुधवार को भी तलाश अभियान चलाया जाएगा और जिन-जिन जगहों पर शव मिले हैं, उनकी फोरेंसिक टीम द्वारा जांच की जाएगी।

उन्होंने बताया कि संभल में पहले भी कई बार एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) के छापे पड़ चुके हैं।

पुलिस अधीक्षक के अनुसार यहां के कई अपराधी दुबई में भी हैं और असलहों की तस्करी करते हैं। गुजरात की अपराध शाखा ने कुछ दिनों पहले यहां के तीन लोगों को पकड़ा था।

विश्नोई ने कहा कि संभल से जुडे अपराधियों की छानबीन की जाएगी।

पाकिस्तान निर्मित कारतूस मिलने के मामले पर उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस ‘बैलेस्टिक एक्सपर्ट’ की भी राय लेगी और ‘फोरेंसिक लैब’ भेज कर जांच भी की जाएगी। (भाषा)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news