ताजा खबर

सीतारमण का लगातार नौ बजट पेश करना गर्व की बात : मोदी
29-Jan-2026 8:10 PM
सीतारमण का लगातार नौ बजट पेश करना गर्व की बात : मोदी

नयी दिल्ली, 29 जनवरी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा लगातार नौवीं बार केंद्रीय बजट पेश करना भारत के संसदीय इतिहास में गौरव का विषय होगा।

सीतारमण रविवार को संसद में 2026-27 का केंद्रीय बजट पेश करेंगी।

मोदी ने कहा, “वित्त मंत्री निर्मला जी लगातार नौवीं बार संसद में बजट पेश करने वाली हैं- ऐसा करने वाली वह देश की पहली महिला वित्त मंत्री होंगी। भारत के संसदीय इतिहास में इस क्षण को गौरव के साथ दर्ज किया जा रहा है।”

पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई ने 10 बार केंद्रीय बजट पेश किया था, जबकि पी. चिदंबरम ने नौ बार बजट पेश किया, लेकिन वह लगातार नहीं कर सके। (भाषा)


अन्य पोस्ट