ताजा खबर
वायनाड (केरल), 29 नवंबर। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा वायनाड से सांसद के रूप में हाल में शपथ लेने के बाद शनिवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र में राहुल गांधी के साथ मिलकर एक जनसभा को संबोधित करेंगी। पार्टी सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
यह सांसद के रूप में प्रियंका का वायनाड का पहला दौरा होगा।
प्रियंका ने वायनाड लोकसभा उपचुनाव में 4,10,931 मतों के भारी अंतर से जीत हासिल की और 2024 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से अपने भाई राहुल गांधी की जीत के अंतर को पीछे छोड़ दिया।
सक्रिय राजनीति में कदम रखने के पांच साल बाद जन प्रतिनिधि के तौर पर अपनी यात्रा शुरू करते हुए प्रियंका ने बृहस्पतिवार को संविधान की एक प्रति हाथ में लेकर लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ ली थी। पार्टी सूत्रों ने बताया कि यह जनसभा शनिवार दोपहर को कोझिकोड जिले के थिरुवंबाडी विधानसभा क्षेत्र के मुक्कम में आयोजित की जाएगी।
सूत्रों ने बताया कि इसके बाद नीलांबुर के करुलाई, वंदूर और एरानाड के एडवन्ना में क्रमश: दोपहर 2:15 बजे, 3:30 बजे और 4:30 बजे तक उनके स्वागत में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
वायनाड निर्वाचन क्षेत्र में सात विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं - वायनाड जिले में मनंतवाडी (अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित), सुल्तान बाथरी (अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित) और कलपेट्टा; कोझीकोड जिले में थिरुवंबाडी और मलप्पुरम जिले में एरानाड, नीलांबुर और वंदूर। (भाषा)