रायपुर, 28 नवंबर। एमएमआई नारायणा हेल्थअस्पतालरायपुर ने बताया कि छत्तीसगढ़ में पहली बार जागते हुए मरीज की क्रैनियोटोमी और न्यूरोमॉनिटरिंग तकनीक का उपयोग करते हुए ब्रेन ट्यूमर हटाने की सफलतापूर्वक सर्जरी कीगयी । यह उन्नत प्रक्रिया 25 वर्षीय मरीज के लिए नई उम्मीद लेकर आई और अस्पताल की चिकित्सा सेवाओं में उत्कृष्टता को दर्शाती है।
हॉस्पिटल ने बताया कि इस सर्जरी का नेतृत्व डॉ. घनश्याम ससापारधी ने किया, जो ब्रेन ट्यूमर सर्जरी में विशेषज्ञ हैं। मरीज को बार-बार दौरे पड़ रहे थे और मस्तिष्क के उस हिस्से में ट्यूमर पाया गया था जो बोलने और शरीर के दाहिने हिस्से की गतिविधियों को नियंत्रित करता है। ट्यूमर की संवेदनशील स्थिति को ध्यान में रखते हुए, डॉक्टरों ने जागते हुए क्रैनियोटोमी करने का निर्णय लिया।
हॉस्पिटल ने बताया कि इस प्रक्रिया के दौरान, मरीज को स्थानीय एनेस्थीसिया देकर पूरी तरह चेतनामें रखा गया। ऑपरेशन के दौराडॉक्टर मरीज से बात करते रहे और को अपने शरीर के भागो में गतिविधि करने के लिए कहते रहे । जिससे वास्तविक समय में मरीज के मस्तिष्क की गतिविधियों में निगरानी करने में मदद मिलती है।