कारोबार

थोक कपड़ा व्यापारी संघ निर्विरोध अध्यक्ष चुने गये सरल मोदी
24-Nov-2024 12:52 PM
थोक कपड़ा व्यापारी संघ निर्विरोध अध्यक्ष चुने गये सरल मोदी

रायपुर, 24 नवंबर। थोक कपड़ा व्यापारी संघ ने बताया कि सिंधु भवन देवेन्द्र नगर पंडरी मे आगामी दो वर्षो के लिए अध्यक्ष चुने जाने हेतु चुनावी आमसभा आयोजित हुई,सभापति प्रकाषचंद सुराना एवं पदम डाकलिया व्दारा चुनाव संचालन करते हुए समस्त औपचारिकताएं पूर्ण की। सरल मोदी जी एवं पूर्व अध्यक्ष पृथ्वीपाल सिंह छाबड़ा के बीच आपसी सहमति हो जाने पर सरल मोदी निर्विरोध अध्यक्ष चुने गये।

संघ ने बताया कि चुनावी आमसभा मे 250 से भी अधिक सम्मानित सदस्यों ने करताल ध्वनि के साथ-साथ पुष्प गुच्छ, फूल मालाएं एवं षाल से सरल मोदी  को संघ के नये अध्यक्ष के रुप मे सम्मानित किया गया। मंच मे निर्विरोध चुनाव हो जाने पर सरल मोदी ने पृथ्वीपाल सिंह छाबड़ा सहित उपस्थित सभी सदस्यों के साथ-साथ अपने समर्थको, सहयोगियो का आभार व्यक्त किया।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news