ताजा खबर
दुनिया का सबसे बड़ा और ब्लू व्हेल से बड़ा कोरल मिला
15-Nov-2024 9:05 AM
दुनिया का सबसे बड़ा कोरल दक्षिण-पश्चिमी प्रशांत महासागर में मिला है. खोज करने वाली टीम ने कहा कि ये ब्लू व्हेल से भी बड़ा है.
नेशनल ज्योग्राफिक शीप के लिए काम कर रहे वीडियोग्राफर को कोरल मिला है. वो जलवायु परिवर्तन का क्या असर हुआ है, ये देखने के लिए यहां पहुंचे थे.
वैज्ञानिकों ने बताया कि कोरल 34 मीटर चौड़ा, 32 मीटर लंबा और 5.5 मीटर ऊंचा है.
ये भी बताया गया है कि जलवायु परिवर्तन के कारण कोरल का काफ़ी नुकसान हो रहा है.
सबसे बड़े कोरल मिलने की घोषणा ऐसे समय पर की गई है जब वैश्विक तापमान में वृद्धि को रोकने के मक़सद से अज़रबैजान में कॉन्फ्रेंस ऑफ द पार्टीज़ (सीओपी29) की बैठक हो रही है.
सोलोमन आइलैंड्स के जलवायु मंत्री ने बीबीसी से कहा कि नए मिले कोरल से उनके देश को गर्व होगा. (bbc.com/hindi)