ताजा खबर

28 ठगों ने 4 माह में 400 करोड़ से अधिक का फ्राड किया
10-Nov-2024 7:40 PM
28 ठगों ने 4 माह में 400 करोड़ से अधिक का फ्राड किया

थाना में रिपोर्ट दर्ज नहीं किया जाता तो आईजी रेंज से संपर्क 

रायपुर, 10 नवंबर। रेंज साइबर पुलिस रायपुर ने बीते 4 माह की में 37 प्रकरणों में 250 बैंक अकाउंट्स में देश भर में 400 करोड़ से अधिक का फ्राड का खुलासा किया ।और अब तक 28 ठग गिरफ्तार किए गए ।इनके विरुद्ध भारत के 30 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेश के थानों/साइबर सेल में 7900 से अधिक रिपोर्ट दर्ज हैं। इनके 1500 से अधिक सिम, 250 मोबाइल नंबर पर सर्विस ब्लॉक, बैंक एकाउंट से 4 करोड़ रुपए होल्ड, 2 करोड़ से अधिक संपत्ति जप्त की गई।

अभी तक के दर्ज अपराध के आधार पर निम्नलिखित प्रकार की साइबर अपराध ज़्यादा घटित हो रही हैं। 

A) शेयर ट्रेडिंग के फर्जी एप्लीकेशन के जरिए होने वाले ठगी का शिकार होने से बचने के लिए अत्यधिक लाभ प्राप्त करने के फेर में ना पड़ें।

B) डिजिटल अरेस्ट जैसा कोई प्रावधान कानून में नहीं है, कोई भी सरकारी एजेंसी फोन पर ऐसी धमकी नहीं देती, वीडियो कॉल पर पूछताछ नहीं करती है और ना ही पैसा की मांग करती है। अगर डर लगे तो समझिए कुछ गड़बड़ है। साइबर अपराधियों के झांसे में ना आएं।

C) साइबर अपराधियों द्वारा सोशल मीडिया के द्वारा गूगल में रिव्यू लिखने के नाम से पैसे कमाने का झांसा दिया जाता है जिसके चक्कर में पड़कर कई लोग साइबर फ्रॉड का शिकार हुए हैं, इससे सावधान रहें।

D) इसी प्रकार वर्क फ्रॉम होम के बहाने फ्रॉड हो रहे हैं जिसके माध्यम से साइबर फ्रॉडस्टर आपको घर बैठे पेंसिल पैकिंग या पीडीएफ फाइल को वर्ड में कन्वर्ट करने का आदि झांसा देकर काम निकलवा लेते हैं, उसके पश्चात किए गए कार्य में गलतियां बता कर पेनल्टी लगाने की बात पर पैसे की मांग की जाती है और पैसे ना देने पर कोर्ट में झूठा मुकदमा का पेपर तैयार कर फर्जी वारंट भेजा जाता है। जिससे घबराकर लोग आरोपियों को रूपये देने तैयार हो जाते हैं। किसी लालच में ना फंसे ना ही घबराएं। कभी भी कोई भी व्यक्ति आपको घर बैठे रुपए कमाने का अवसर नहीं देगा।

यदि थाना में FIR दर्ज नहीं किया जाता तो आईजी कार्यालय रेंज रायपुर में संपर्क कर सकते हैं।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news