अंतरराष्ट्रीय

नवाज शरीफ की तरह पाकिस्तान छोड़कर नहीं भागूंगा: इमरान खान
09-Nov-2024 8:57 AM
नवाज शरीफ की तरह पाकिस्तान छोड़कर नहीं भागूंगा: इमरान खान

लाहौर, 8 नवंबर। जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने किसी देश से शरण मांगने के दावों को खारिज करते हुए एक बार फिर कहा कि वह पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की तरह देश छोड़कर नहीं भागेंगे।

रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के हाल ही में यह कहने के बाद अटकलें शुरू हो गईं कि खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) "विदेशी शक्तियों" से खान को रिहा कराने और उन्हें विदेश भेजने का आग्रह कर रही है।

खान ने ‘एक्स’ पर जारी बयान में कहा कि वह किसी भी कीमत पर देश नहीं छोड़ेंगे।

बृहस्पतिवार को जारी बयान में खान के हवाले से कहा गया है, "मैं कभी देश छोड़कर नहीं भागूंगा। मेरा नाम स्थायी रूप से ‘नो-फ्लाई सूची’ में डाल दीजिए। मैं कहीं नहीं जा रहा। पहले, (पूर्व प्रधान मंत्री) नवाज शरीफ ने देश छोड़ा; अब उनकी बेटी (पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम शरीफ) भी चली गयीं।”

पीएमएल-एन के अनुसार मरियम चिकित्सा के लिए बृहस्पतिवार को स्विटजरलैंड रवाना हुई थीं। इससे पहले उनके पिता नवाज पिछले महीने चिकित्सा उपचार के लिए लंदन गए थे।

नवाज ब्रिटेन में चार साल के आत्म-निर्वासन के बाद अक्टूबर 2023 में पाकिस्तान लौटे थे। (भाषा)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news