भिलाई नगर, 08 नवंबर। भिलाई का कुख्यात बदमाश और भिलाई गोलीकांड में फरार आरोपी गुंडा अमित जोश का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया है।
जयंती स्टेडियम सेक्टर-6 में हुए एनकाउंटर में एसीसीयू कि जवाबी कार्रवाई में मारा गया ।पुलिस की गाड़ी में भी इसकी चलाई गोली घुसी है। अमित ने 4 महीने पहले 3 लोगों को गोली मारी थी।उस पर 302, 307 सहित क़रीब दर्जन से अधिक मामले दर्ज थे। आज शाम साढ़े पाँच बजे पुलिस ने उसे जयंती स्टेडियम के पास घेरा तो इसने पुलिस पर गोली चला दी। जवाबी फायरिंग में वह मारा गया। कुल 10 राउंड फायरिंग की खबर है।इससे पहले गिरफ्त से पहले फरार चल रहे जोश की सूचना देने वाले को इनाम की भी घोषणा की थी। और उसके मकानों पर पुलिस ने बुलडोजर चलाया था। उसकी और बहन भिलाई में ही रहते हैं।