ताजा खबर

दक्षिण के बड़े इलाके में बिजली गुल, ढाई घंटे तक एक प्रत्याशी का घर भी अंधेरे में रहा
04-Nov-2024 9:11 PM
दक्षिण के बड़े इलाके में बिजली गुल, ढाई घंटे तक एक प्रत्याशी का घर भी अंधेरे में रहा

रायपुर, 4 नवम्बर। शहर के एक  बड़े इलाक़े में  सोमवार शाम एक घंटे से बिजली गुल कि समस्या से लोग बे हाल हैं।

इनमें  बैरन बाज़ार, विवेकानंद नगर, शैलेंद्र नगर, टैगोर नगर समेत आसपास के इलाक़े अंधेरे में डूबे हैं।एक प्रत्याशी का घर दो घंटे से अंधेरे में डूबा रहा। बिजली कंपनी के एमडी तक शिकायत के बाद 
रात करीब ढाई घंटे बाद 8.25 बजे बिजली बहाल हो पाई। 

वहीं दो दिन से इसी क्षेत्र के  सुंदर नगर,अश्विनी नगर , मैत्री नगर में आज सुबह जल संकट रहा । यह पूरा इलाका उप चुनाव वाले रायपुर दक्षिण का अहम हिस्सा है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news