ताजा खबर

महतारी वंदन का लाभ नहीं मिल रहा 21 हजार महिलाओं को, हो चुका 8 किश्तों का नुकसान
08-Oct-2024 11:12 AM
महतारी वंदन  का लाभ नहीं मिल रहा 21 हजार महिलाओं को, हो चुका 8 किश्तों का नुकसान

बिलासपुर, 8 अक्टूबर। महतारी वंदन योजना के तहत 21 हजार से अधिक महिलाओं को योजना के प्रारंभ से लाभ नहीं मिल रहा है।  मार्च 2024 से अक्टूबर तक कुल आठ किश्त जारी हो चुके हैं, मगर पात्र होते हुए भी इन्हें फायदा दिलाने में अधिकारियों ने रूचि नहीं दिखाई। इससे प्रत्येक महिला को लगभग 8-8 हजार रुपये का नुकसान हो चुका है।

यह जानकारी मंगलवार को कलेक्टर अवनीश शरण की टीएल (टाइम लिमिट) बैठक में दी गई। उन्होंने इस पर कड़ी नाराजगी जताई। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि प्रत्येक महिला से संपर्क कर जल्द से जल्द आधार लिंक कराकर इस समस्या का समाधान किया जाए।

बैठक में राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं और लंबित मामलों की समीक्षा भी की गई। बैठक से अनुपस्थित रहने पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी मोहित बेहरा को शो कॉज नोटिस जारी किया गया। कलेक्टर ने निजी स्कूलों में भी शिविर लगाकर बच्चों के आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए और एक शिक्षक को नोडल बनाकर उन्हें प्रशिक्षित करने की बात कही। उन्होंने नवरात्रि के अवसर पर रतनपुर और अन्य देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सतर्कता बरतने के लिए पुलिस और एसडीएम को निर्देश दिए। डांडिया और गरबा स्थलों पर भी पुलिस गश्त की आवश्यकता पर जोर दिया।

कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के तहत गांवों में गड्ढों को पाटकर 15 दिनों के भीतर समतल करने के निर्देश दिए, क्योंकि इससे लोगों को आवागमन में असुविधा हो रही है। बैठक में लंबित एक-एक प्रकरण की भी समीक्षा की गई और सीएम जनदर्शन से प्राप्त शिकायतों का तीन सप्ताह के भीतर निपटारा करने के निर्देश दिए गए।

नगर निगम आयुक्त अमित कुमार, जिला पंचायत सीईओ आर.पी. चौहान और अन्य वरिष्ठ अधिकारी बैठक में मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news