अंतरराष्ट्रीय
फ़लस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने संयुक्त राष्ट्र में कहा, हम फ़लस्तीन नहीं छोड़ेंगे
27-Sep-2024 9:37 AM
फ़लस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा के 79वें सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन की शुरुआत में महमूद अब्बास ने तीन बार घोषणा की “हम नहीं छोड़ेंगे.’’
“फ़लस्तीन हमारा, हमारे पूर्वजों का देश है. फलस्तीन हमारा ही रहेगा. इस ज़मीन पर जिन्होंने कब्ज़ा किया है, यहां से वो ही जाएंगे.”
“बीते एक साल से हमारे लोग इस सदी के सबसे जघन्य अपराधों को झेल रहे हैं. इसराइल जो नरसंहार कर रहा है, उसमें अकेले गज़ा में 40 हज़ार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं."
"सैकड़ों फ़लस्तीनी परिवार इन हमलों में खत्म हो चुके हैं. हज़ारों लोग बीमारियों और स्वास्थ्य सेवाओं की कमी के कारण मारे जा चुके हैं. 20 लाख़ से ज़्यादा लोग गज़ा में अपने घरों से पलायन कर चुके हैं. इसराइल को अब इस युद्ध को खत्म करना चाहिए.” (bbc.com/hindi)