ताजा खबर

फेडरेशन की मशाल रैली में सैकड़ों जुटे, सरकार पर जताया आक्रोश
06-Aug-2024 6:07 PM
फेडरेशन की मशाल रैली में सैकड़ों जुटे, सरकार पर जताया आक्रोश

सरकार मोदी की गारंटी पर क्रियान्वयन करें -कमल वर्मा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 

 रायपुर, 6 अगस्त। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने नवारायपुर में इंद्रावती भवन से महानदी भवन तक मशाल चेतना रैली निकालकर "मोदी की गारंटी" लागू करने के बजाय मौन धारण करने पर आक्रोश व्यक्त किया। इसके द्वितीय चरण में 20 से 30 अगस्त  तक सांसदों एवं विधायकों को ज्ञापन,तृतीय चरण में 11 सितंबर 24 को जिला/ब्लॉक/तहसील में मशाल रैली प्रदर्शन,चौथे चरण में 27 सितंबर 24 को प्रदेश के कर्मचारी-अधिकारी सामूहिक अवकाश में रहकर कलम बन्द काम बन्द हड़ताल करेंगे। यदि सरकार ने  नहीं किया तो अनिश्चितकालीन हड़ताल करेगा।
     फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा,सचिव राजेश चटर्जी,प्रवक्ता जी.आर.चंद्रा एवं चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेश के कर्मचारियों के लिए मोदी की गारंटी का घोषणा हुआ था। सरकार बनने पर प्रदेश के शासकीय सेवकों एवं पेंशनरों को केन्द्र के समान डी.ए. दिया जायेगा,लंबित डी ए एरियर्स की राशि को कर्मचारियों के जी.पी.एफ. खाते में समायोजित किया जायेगा सहित अन्य 8 प्रतिबद्धता था। लेकिन सरकार बनने के बाद क्रियान्वयन पर सरकार का मौन धारण करना कर्मचारियों में आक्रोश का कारण बन गया है। फेडरेशन लंबे समय से शासकीय सेवकों को केन्द्र के समान गृहभाड़ा भत्ता,अर्जित अवकाश 240 दिन के स्थान पर 300 दिन करने जैसे मुद्दों सहित शासकीय सेवक कल्याण के अनेकों मुद्दों का ज्ञापन राज्य सरकार को समय-समय पर दिया है। लेकिन सरकार कर्मचारियों के मुद्दों को नजरअंदाज कर रही है।
     आज के प्रदर्शन में बी.पी. शर्मा,सतीश मिश्रा, आर. के. रिछारिया, , रोहित तिवारी, मूलचंद शर्मा,विंदेश्वर रौतिया,सत्येंद्र देवांगन,पंकज पांडेय,दीपचंद भारती,अश्वनी चेलक,मनीष ठाकुर,जय कुमार साहू, संतोष वर्मा, रामसागर कौशले, यशवंत वर्मा,ऋतु परिहार,केदार जैन,जगदीप बजाज,अशोक पटेल,लोकेश वर्मा,सोनाली तिरके,पीताम्बर पटेल, डॉ बी.पी. सोनी,सुमन शर्मा, टार्जन गुप्ता,कैलाश चौहान,नंद लाल चौधरी,रमेश ठाकुर,भूपेंद्र पांडेय,संजय शर्मा,मनोज साहू,उमेश मुदलियार, सहित विभिन्न संगठनों के प्रांत अध्यक्ष, जिला- ब्लॉक संयोजक के साथ ही सैकड़ों  कर्मचारी-अधिकारी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट