ताजा खबर

इलाज नहीं मिलने से सर्पदंश पीड़ितों की मौत, गुस्सा भड़का, चक्काजाम
23-Jul-2024 10:18 AM
इलाज नहीं मिलने से सर्पदंश पीड़ितों की मौत, गुस्सा भड़का, चक्काजाम

‘छत्तीसगढ़’ संवादाता

कोरबा, 23 जुलाई। कटघोरा के मोहलाईन भांठा इलाके में जहरीले सांप के काटने से दो लोगों की मौत हो गई है। सांप के काटने से फैजल और रोहित की जान चली गई। इस घटना के बाद इलाके में गुस्सा भड़क उठा और लोगों ने मुख्य मार्ग को जाम कर दिया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि फैजल और रोहित को समय पर इलाज नहीं मिला। जब उन्हें कटघोरा के अस्पताल ले जाया गया, तो वहां चिकित्सा सुविधाओं की कमी और लापरवाही के कारण उन्हें उचित इलाज नहीं मिल पाया। इसके बाद उन्हें बिलासपुर ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

मौत की खबर फैलते ही मोहलाईन भांठा के लोग नाराज हो गए और नारेबाजी करते हुए अस्पताल परिसर पहुंच गए। उन्होंने शहीद वीर नारायण चौक के पास मानव श्रृंखला बनाकर वाहनों की आवाजाही रोक दी। इस घटना की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में नगरवासी भी वहां पहुंच गए।

सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक धरम नारायण तिवारी की अगुवाई में पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों को शांत करने की कोशिश की। स्थानीय लोगों ने चिकित्सा सुविधाओं में सुधार और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।


अन्य पोस्ट