अंतरराष्ट्रीय

ब्रिटेन के सबसे अमीर हिंदुजा परिवार के चार सदस्यों पर स्विट्जरलैंड में क्यों चल रहा है मुकदमा
19-Jun-2024 8:47 AM
ब्रिटेन के सबसे अमीर हिंदुजा परिवार के चार सदस्यों पर स्विट्जरलैंड में क्यों चल रहा है मुकदमा

ब्रिटेन के सबसे अमीर हिंदुजा परिवार के चार सदस्यों पर स्विट्जरलैंड के जिनेवा में मुकदमा चल रहा है.

इस परिवार पर आरोप है कि इन्होंने अपने नौकरों की तुलना में अपने कुत्तों पर ज्यादा पैसे खर्च किए.

हिंदुजा परिवार की संपत्ति करीब 47 अरब डॉलर है. हिंदुजा परिवार पर शोषण और मानव तस्करी का अभियोग चल रहा है.

जिनेवा में अरबपतियों के इलाके कोलनी में परिवार का एक विला है. परिवार के ख़िलाफ़ आरोप है कि वो बच्चों और परिवार के लिए भारत से नौकर ले कर आए.

ऐसा आरोप है कि प्रकाश हिंदुजा, कमल हिंदुजा, उनके बेटे अजय और बहू नम्रता ने अपने स्टाफ के पासपोर्ट को जब्त कर लिया.

नौकरों को दिन में 18 घंटे काम करने के लिए प्रतिदिन महज 8 डॉलर का भुगतान किया गया और उन्हें घर से बाहर जाने की मामूली आजादी दी गई.

हालांकि बीते हफ्ते शोषण के आरोपों को लेकर एक वित्तीय समझौता हुआ है. लेकिन हिंदुजा परिवार पर मानव तस्करी का मुकदमा चल रहा है. तस्करी को स्विट्जरलैंड में गंभीर अपराध की श्रेणी में रखा गया है.

हिंदुजा परिवार अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार करता रहा है.

हिंदुजा परिवार के वकील ने कहा है कि शोषण के मामले में समझौता पिछले सप्ताह ही हो गया था.

वकील ने कम वेतन देने के आरोपों से इनकार किया. उन्होंने कहा कि इसे सही संदर्भ में देखा जाना चाहिए. स्टाफ को खाना और रहने की जगह भी मिल रही थी.

काम के ज्यादा घंटों के आरोपों पर भी वकील ने कहा कि हिंदुजा परिवार के बच्चों के साथ बैठ कर फिल्म देखने को काम के घंटे के तहत नहीं माना जा सकता.

हिंदुजा परिवार के लिए पहले काम कर चुके कुछ नौकरों ने कहा कि हिंदुजा परिवार के लोग उनसे अच्छा व्यवहार करते थे. वो उनके साथ गरिमा से पेश आते थे.

ये पहली बार नहीं है कि अंतरराष्ट्रीय संगठनों के हब और दुनिया भर के अमीरों की रहने की जगह जिनेवा में ऐसे मामला सामने आया है.

2008 में भी लीबिया के पूर्व तानाशाह मुअम्मर गद्दाफी के बेटे हनीबल गद्दाफी को भी एक फाइव स्टार होटल से गिरफ़्तार किया गया. हनीबल और उनकी पत्नी पर नौकरों की पिटाई के आरोप थे. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट