अंतरराष्ट्रीय
इराक में मैरिज हॉल में आग लगने से 100 से अधिक लोगों की मौत
27-Sep-2023 12:42 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बगदाद, 27 सितंबर । इराक के उत्तरी प्रांत निनेवेह के अल-हमदानिया शहर में एक मैरिज हॉल में आग लगने से 100 से अधिक लोग मारे गए और 150 से अधिक अन्य घायल हो गए। इराकी स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को प्रारंभिक रिपोर्टों के हवाले से यह जानकारी दी।
आधिकारिक इराकी न्यूज एजेंसी (आईएनए) ने इराकी सिविल डिफेंस के हवाले से बताया कि घटना मंगलवार आधी रात से पहले हॉल बिल्डिंग में हुई, जो अत्यधिक ज्वलनशील निर्माण सामग्री से बनी थी।
शुरुआती रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि इमारत के अंदर आतिशबाजी के कारण आग लगी। भीषण आग के कारण इमारत का वह हिस्सा ढह गया।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार घटना की जांच शुरू कर दी गई है। (आईएएनएस)।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे