कारोबार

एटी में वैवाहिक ज्वेलरी कलेक्शन
28-Jan-2023 2:30 PM
एटी में वैवाहिक ज्वेलरी कलेक्शन

 उपहार योजना में भुनेश्वरी साहू ने जीती कार 

रायपुर, 28 जनवरी।  मध्यभारत का  7 वा सबसे लोकप्रिय ज्वेलरी शो रूम अनूपचंद त्रिलोक चंद ज्वेलर्स आपने स्थापना के 65 वे वर्ष में रायपुर शहर का तीसरा शो रूम कोतवाली चोक में प्रारंभ किया था इससे पहले सदर बाजार और न्यू कलाथ मार्केट पंडरी में इनके शो रूम  है वही  भोपाल,गोंदिया, बिलासपुर और कोरबा में भी । इन दिनों शादी विवाह के अवसर की लेटेस्ट डिजाइन की ज्वेलरी कलेक्शन पेश की गई है

सोने के लाइट वेट,मीडियम, हैवी सेट का विशाल संग्रह के अलावा पोलकी,जड़ाऊ,कुंदन, ट्रेडिशनल,एंटीक ,डायमंड ज्वेलरी कलेक्शन ग्राहकों के मन अनुरूप  डिजाइन किए गए है जो शायद कही और देखा नही जा सकता
ए टी के सौरभ बरडिया,निकेश बरडिया और अक्षय बरडिया ने बताया कि 65 वर्षो की ग्राहकों विश्वशनीयता और उनकी पसंद के अनुरूप डिजाइन किए गए आभूषणों के चलते आज मध्यभारत का सबसे लोकप्रिय ज्वेलरी शो रूम की गिनती में पहला नाम ए टी का ही आता है लोगो की जुबान पर नवरात्रि से संक्रांति पर्व 14 जनवरी 2023 तक  चली ।

ज्ञात रहे की उपहार  योजना का लाभ छत्तीसगढ़ ही नही वरन विदर्भ, महाकोश्ल, उड़ीसा, मध्यप्रदेश, झारखंड के लोगो ने लिया है बरडिया ग्रुप की महत्वकांची उपहार योजना को नए शो रूम के शुभारंभ अवसर को यादगार बनाने और ग्राहकों को उपहार योजना का लाभ भी मिल सके के तहत किया गया है ।

 22 जनवरी को कोतवाली चौक स्थित ए टी शो रूम में प्री मेगा ड्रा   निकाला गया  जिसमे भुनेश्वरी साहू (कूपन नंबर 113266)  कार विजेता रही*। बंपर ड्रा की तारीख वेव साइट में शीघ्र की जायेगी।


अन्य पोस्ट