ताजा खबर

खाद्य मंत्री का पीए बताकर नौकरी लगाने का झांसा, पूर्व सैनिक से 11 लाख की ठगी
24-Nov-2022 3:55 PM
खाद्य मंत्री का पीए बताकर नौकरी लगाने का झांसा, पूर्व सैनिक से 11 लाख की ठगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 24 नवंबर।
खाद्य विभाग में मंडी इंस्पेक्टर की नौकरी लगाने के नाम पर एक पूर्व सैनिक से 11 लाख रुपये की ठगी कर ली गई।

सरकंडा राजकिशोरनगर के जगदीश प्रसाद चंद्रा (39 वर्ष) पूर्व सैनिक हैं। उनकी बरतोरी, बिल्हा के पूर्व सैनिक विजय कौशिक से जान-पहचान है। विजय ने अपने ही गांव के योगेश सन्नाड से मुलाकात कराई जो अक्सर रायपुर में रहता है। सन्नाड ने खुद को खाद्य मंत्री अमरजीत भगत का निजी सहायक बताया। उसने चंद्रा को झांसा दिया कि वे सैनिक कोटे से उसकी सीधी नौकरी मंडी इंस्पेक्टर के रूप में लगा सकते हैं। इसके लिए 15 लाख रुपये लगेंगे। जगदीश प्रसाद चंद्रा ने उसकी बातों पर यकीन करते हुए उसे किश्तों में 11 लाख रुपये। ये रुपये सन्नाड के कहने के मुताबिक गरियाबंद के छोटूराम यादव के खाते में जमा कराए गए। कई माह बीतने के बाद भी जब नौकरी नहीं लगी तो उसने पुलिस ने धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई। 


अन्य पोस्ट