अंतरराष्ट्रीय

महिला जज को धमकी देने के मामले में इमरान ख़ान के ख़िलाफ़ गिरफ़्तारी वारंट जारी
02-Oct-2022 9:33 AM
महिला जज को धमकी देने के मामले में इमरान ख़ान के ख़िलाफ़ गिरफ़्तारी वारंट जारी

IMRAN KHAN/FACEBOOK


पाकिस्तान में इस्लामाबाद की स्थानीय अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के ख़िलाफ़ गिरफ़्तारी का वारंट जारी किया है.

बीबीसी उर्दू की एक ख़बर के मुताबिक़, इमरान ख़ान के ख़िलाफ़ गिरफ़्तारी का यह वारंट एक महिला जज जेबा चौधरी को धमकी देने के मामले में जारी किया गया है.

पूर्व प्रधानमंत्री ख़ान पर 20 अगस्त, 2022 को आयोजित एक रैली के दौरान पुलिस (आईजी) और न्यायपालिका (महिला जज) को 'धमकाने' का आरोप लगा था, और फिर उन पर एफ़आईआर दर्ज किया गया था.

इमरान ख़ान के ख़िलाफ़ आतंकवाद निरोधी क़ानून के तहत मामला दर्ज किया गया था.

हालांकि अदालत ने इस मामले की सुनवाई के दौरान इस मामले से आतंकवाद निरोधक प्रावधानों को हटा दिया है.

मामले में अन्य प्रावधान बरक़रार रखे गए, जिसके तहत अदालत ने गिरफ़्तारी का वारंट जारी किया.

हालांकि जानकारों के मुताबिक़, आतंकवाद निरोधक प्रावधान हटाने के बाद दर्ज मामले की सभी धाराएं जमानती हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट