कारोबार

सैमसंग का एग्जीनोस 2200 चिपसेट गैलेक्सी एस22 के साथ करेगा डेब्यू
13-Jan-2022 12:52 PM
सैमसंग का एग्जीनोस 2200 चिपसेट गैलेक्सी एस22 के साथ करेगा डेब्यू

सियोल, 13 जनवरी | सैमसंग ने अपने फ्लैगशिप एग्जीनोस 2200 चिपसेट के आधिकारिक लॉन्च में देरी कर दी है । अब इसे अगले महीने अपने अनपैक्ड इवेंट में गैलेक्सी एस22 सीरीज के साथ पेश किया जाएगा। सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के एक अधिकारी ने बिजनेस कोरिया को बताया, "हम एक नया सैमसंग स्मार्टफोन लॉन्च करते समय नए एप्लिकेशन प्रोसेसर का अनावरण करने की योजना बना रहे हैं।"

"एपी के उत्पादन और प्रदर्शन में कोई समस्या नहीं है।"

सैमसंग को इस हफ्ते की शुरूआत में एक चिप पर एग्जीनोस 2200 सिस्टम का खुलासा करना था।

सैमसंग चिपसेट की नई पीढ़ी सैमसंग गैलेक्सी एस22 और गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा सहित गैलेक्सी एस22 सीरीज में फ्लैगशिप डिवाइसेज को पावर देगी।

एग्जीनोस 2200 में स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 1 के समान ही कोर टेक्चर होने की उम्मीद है जो गैलेक्सी एस22 के अमेरिकी वेरिएंट को फ्युल देगा, यह प्रदर्शन में पिछड़ सकता है।

सैमसंग के नए एसओसी से सीपीयू के प्रदर्शन में पांच प्रतिशत सुधार और गैलेक्सी एस21 रेंज को संचालित करने वाले एग्जीनोस 2100 की तुलना में ग्राफिक्स में 17 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद है। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट