Today's Picture
जगदलपुर से 48 किलोमीटर दूर झीरम घाटी के आगे बसे गांव डोरापारा के किसान खेतों से धान की फसल को ढोकर अपने मचान की ओर ला रहे हैं। किसानों के खेत और गांव के बीच झीरम नदी पड़ता है, और नदी के उस पार उनके खेत हैं। किसान बताते हैं कि फसल पूरी तरह पक गया है, और सुबह से ही अपने काम में लग जाते हैं। तस्वीर / ‘छत्तीसगढ़’/ विमल मिंज
16-Nov-2025 8:15 PM


