Today's Picture
जगदलपुर के नियानार स्थित छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित, धान संग्रहण केंद्र कि यह तस्वीर, जहां पर खुले आम पुराने और सड़े हुए धन को नए धानों में मिलाकर उसे बोर में बंद कर ट्रैकों में लोडक़र राइस मिलर के मिलिंग के लिए भेजा जा रहा है जहां से वह चावल बनाकर पीडीएस की दुकानों में जाएगा और वहां से राशन दुकान के माध्यम से लोगों तक पहुंचेगा। तस्वीर / ‘छत्तीसगढ़’ / विमल मिंज
19-Jan-2026 6:13 PM


