सरगुजा

शासकीय उचित मूल्य की दुकान का उद्घाटन
16-Jul-2021 8:31 PM
शासकीय उचित मूल्य की दुकान का उद्घाटन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 16 जुलाई। अंबिकापुर के फुंदूरडीहारी गांधीनगर नगरीय क्षेत्र के वीर सावरकर वार्ड में शासकीय उचित मूल्य की दुकान का शुभारंभ महापौर डॉ.अजय तिर्की, एमआईसी सदस्य द्वितेंद्र मिश्र ने किया। इस दौरान महापौर ने कहा कि नवीन राशन दुकान खुल जाने से हितग्राहियों को राशन लेने में सुविधा होगी।

वार्ड पार्षद एवं एमआईसी सदस्य द्वितेंद्र मिश्र ने कहा कि वार्ड में लंबे समय से राशन दुकान की मांग थी राशन दुकान के खुल जाने से वार्डवाशियो को लाभ होगा। इस दौरान उन्होंने दुकान में पर्याप्त मात्रा में राशन समान की उपलब्धता पर जानकारी ली और कहा कि हितग्राहियों को समय पर सामान मिलना चाहिए, इसमें किसी तरह की कोताही न बरती जाए।

जिला प्रवक्ता नरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि केबिनेट मंत्री टी एस सिंहदेव कि दूरदर्शिता का परिणाम है कि जनहित में सभी वार्डों में शासकीय उचित मूल्य कि दुकान खोले जा रहे हैं जिससे राशन लेने में हितग्राहियों को सुविधा होगी। उन्होंने बताया कि इसके पूर्व भी कई वार्डों में नवीन राशन दुकान खोले जा चुके हैं।

एल्डरमैन पप्पन सिन्हा ने बताया कि मदर टेरेसा वार्ड, गोधनपुर वार्ड, महारानी लक्ष्मीबाई वार्ड,मंगल पांडे वार्ड,देवीगंज वार्ड,महात्मा गांधी वार्ड, लरंगसाय वार्ड,रफी अहमद किदवई वार्ड, डॉ. भीमराव अम्बेडकर वार्ड, संत गहिरा गुरु वार्ड,गंगापुर वार्ड में भी राशन दुकान का शुभारंभ शीघ्र होगा।

इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हेमंत सिन्हा,पार्षद गीता रजक, कुसुम मिंज,अनिल यादव, परदेशी लकड़ा,विनय दुबे, विजय बैक, अरूण रजक,जनप्रतिनिधि एवं बडी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट