सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 15 जुलाई। अजीत जोगी छात्र संगठन की मांग पर 32 पृष्ठों में उत्तर लिखने की अनिवार्यता खत्म हुई।
अजीत जोगी छात्र संगठन के संभागीय अध्यक्ष रचित मिश्रा के द्वारा संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के कुलसचिव को ज्ञापन सौंपकर बताया कि विश्वविद्यालय के द्वारा 12 जुलाई 2021 से वार्षिक मुख्य परीक्षा आयोजित हुई है और छात्रों के प्रवेश पत्र में विश्वविद्यालय के द्वारा साफ अक्षरों में लिखा गया है कि छात्रों को सिर्फ 32 पेज में ही उत्तर लिखकर देना है जो कि विवि का गलत फैसला है।
संभाग के अध्यक्ष रचित मिश्रा के द्वारा छात्र हित में ज्ञापन सौंपकर विश्वविद्यालय को बताया कि कई विषय ऐसे हैं जिनके उत्तर 32 पृष्ठ से अधिक पृष्ठों में लिखना पड़ता है, इस कारण कई छात्र अपना संपूर्ण प्रश्नों के उत्तर नहीं लिख पा रहे हैं। रचित मिश्रा ने मांग की कि सिर्फ 32 पेज में उत्तर लिखकर क्षमता को खत्म किया जाए और छात्रों को अपने हिसाब से कितने भी पृष्ठों में लिखने का अनुमति दिया जाए।
मांग पर संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के कुलसचिव के द्वारा तुरंत 32 पृष्ठों में ही उत्तर लिखने की अनिवार्यता को खत्म कर दिया और छात्रों को उत्तर के हिसाब से कितने भी पृष्ठों में उत्तर लिखने की अनुमति दी गई। ज्ञापन सौंपने के दौरान सूर्यकांत सिंह,रणवीर सिंह,गणेश मिश्रा,स्वाति सिंह आदि उपस्थित रहे।


