सरगुजा

महामाया सब्जी भण्डार पर 7 हजार का जुर्माना
13-Jul-2021 9:04 PM
 महामाया सब्जी भण्डार पर 7 हजार का जुर्माना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 13 जुलाई। कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार कोविड प्रोटोकाल के नियमों का पालन कराया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को एसडीएम प्रदीप साहू के निर्देशानुसार नायब तहसीलदार कोमल साहू ने कंपनी बाजार में प्रतिबंधित अवधि में दुकान खोलकर सामान बेचने के कारण कंपनी बाजार में स्थित महामाया सब्जी भण्डार पर 7 हजार रुपये का जुर्माना लगाया।

उल्लेखनीय है कि कोरोना से बचाव तथा सुरक्षा हेतु प्रत्येक मंगलवार को नगर निगम अन्तर्गत मेडिकल दुकानों एवं रासायनिक दुकानों को छोडक़र सभी दुकानों को बंद रखने के आदेश कलेक्टर द्वारा दिए गए हैं। निगम तथा राजस्व विभाग की टीम द्वारा लगातार शहर का निरीक्षण कर नियम पालन कराने जायजा लिया जा रहा है। कोविड की रोकथाम तथा बचाव हेतु लॉकडाउन नियम पालन नही करने पर दुकानदारों से जुर्माना भी वसूला जा रहा है।


अन्य पोस्ट