सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 12 जुलाई। क्षेत्रीय विधायक व संसदीय सचिव चिंतामणि महराज क्षेत्र में अपने कार्यशैली के चलते आमजनों में हमेशा चर्चा में बने रहते है। क्षेत्र के जनताओं की समस्याओं को जानने गाँव-गाँव पहुंच रहे हैं। विधायक ने रविवार को राजपुर ब्लाक के सुदूर अंचल में पैदल पांच किलोमीटर नदी पार कर कौडु भलवाहिपारा होते माकड़ स्कूलपारा पहुँचकर विशेष पिछड़ी जनजाति कोरवाओं से मिलकर उनके समस्या से अवगत हुये।
उन्होंने कोरवाओं की समस्याएं सुनीं, जिसमें कोरवा परिवार के सदस्यों ने पृथक राशन कार्ड, लो वोल्टेज की समस्या से निजात के लिए ट्रांसफार्मर व सिंचाई सुविधा हेतु बांध, आवागमन की सुविधा को देखते हुए सडक़ पुलिया की माँग की।
कोरवाओं की समस्याओं को सुन क्षेत्रीय विधायक ने वन क्षेत्र में निर्माण के लिए प्राकलन तैयार करने के लिए रेंज अधिकारी को निर्देशित करने के साथ अन्य कार्यो ंके लिये आरईएस से सर्वे कराकर इस दिशा में पहल करने की बात कही।
इस दौरान एल्डरमैन राजीव गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ मनोज अग्रवाल, एसडीम बालेश्वर भगत, एसडीओ वन विजय भूषण केरकट्टा,थाना प्रभारी राजपुर अखिलेश सिंह,पंचायत निरीक्षक फुलमोहन राम, खाद्य निरीक्षक जयपॉल कंवर, एडीओ कृषि संजय भारती कौउडु सरपंच पति करम साय,माकड़ सरपँच पति आकेश कुजूर उपस्थित थे।


