सरगुजा

युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष ने नशे में की युवक की पिटाई, मामला दर्ज
12-Jul-2021 7:50 PM
   युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष ने नशे में की युवक की पिटाई, मामला दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सीतापुर, 12 जुलाई। युवा मोर्चा के नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष के द्वारा नशे में धुत्त होकर देर रात भगत सिंह चौक में जमकर उत्पात मचाने व कुछ साथियों के साथ मिलकर एक युवक की पिटाई का मामला सामने आया है। पुलिस ने युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष सहित उसके साथियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।

 युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष सौरभ अग्रवाल की नियुक्ति 1 माह पूर्व ही हुई है। रविवार की रात्रि 10 बजे बाजार पारा निवासी युवक कौशलेंद्र गुप्ता को फोन पर गाली देकर जान से मारने की धमकी दी गई। इतने से मन नहीं भरा तो वह अपने कुछ साथियों के साथ नशे में धुत होकर भगतसिंह चौक पहुंचकर वहां उसके द्वारा युवक को गाली गलौज देकर लात घूंसों से पिटाई की गई और अपने पास रखे चाकू से उसे जान से मारने का प्रयास भी किया था। आसपास उपस्थित लोगों के द्वारा बीच बचाव किये जाने पर युवक की जान बची।  प्रार्थी युवक की  रिपोर्ट पर सौरव अग्रवाल के विरुद्ध पुलिस मामले की जांच कर रही है, वहीं इसी थाने में आरोपी युवक के विरुद्ध औऱ कई मामले दर्ज हो चुके हैं, जिसके कारण पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर जेल भी भेजा जा चुका है।


अन्य पोस्ट