सरगुजा

सामु. स्वा. केंद्र उदयपुर में रक्तदान शिविर
12-Jul-2021 7:42 PM
सामु. स्वा. केंद्र उदयपुर में रक्तदान शिविर

उदयपुर, 12 जुलाई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। युवक कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश सोनी की पहल पर आयोजित इस शिविर में कांग्रेस एवं युवक कांग्रेस के 10 कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने तथा तीन अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया है । 
 ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजनाथ सिंह मंत्री प्रतिनिधि सिद्धार्थ सिंह देव उपसरपंच शेखर सिंह देव जनपद अध्यक्ष भोजवंती सिंह, आदिवासी कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, गोविंदा साहू, जगदीश जायसवाल तथा शिविर के लिए जिले से आए डॉ. शारदा भगत, हेलन सिन्हा संध्या सिंह उदयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लैब टेक्नोलॉजिस्ट अशोक पुरकैत तथा अन्य लोगों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय योगदान दिया। रक्तदान के पश्चात दानदाताओं को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया है।

 


अन्य पोस्ट