सरगुजा

पौधा लगाना ही उद्देश्य नहीं है बल्कि इसे सहेज कर रखना हमारा प्रथम उद्देश्य-अमित सिंह देव
12-Jul-2021 7:40 PM
पौधा लगाना ही उद्देश्य नहीं है बल्कि इसे सहेज कर रखना हमारा प्रथम उद्देश्य-अमित सिंह देव

   चान्दो सर्किल में रामवनगमन पथ पर वृक्षारोपण कार्यक्रम   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 12 जुलाई। वन परिक्षेत्र लखनपुर अंतर्गत चान्दो सर्किल में रामवनगमन पथ वृक्षारोपण कार्यक्रम में रविवार को औषधीय प्रजाति, इमारती प्रजाति, फलदार और छायादार प्रजाति, लघुवनोपज प्रजाति का पौधरोपण किया गया। साथ ही वन क्षेत्रों में सीड बॉल रोपण और फलदार प्रजाति के बीजों की बोवाई की गयी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव और जनपद पंचायत की अध्यक्ष मोनिका पैकरा, विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कृपाशंकर गुप्ता, युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह देव, वरिष्ठ अधिवक्ता नरेंद्र पांडेय, अशफाक खान पार्षद, मुकेश सिंह, अमित बारी पार्षद, युवा कांग्रेस ब्लॉक संयोजक मक़सूद हुसैन, जनपद सदस्य सकुंतला मझवार, सरपंच पति मोहरलाल, सचिव सत्यनारायण सिंह, रोजगार सहायक मुनेश्वर, शिवा राम ,उपसरपंच चमेश्वर, पंच पारस राम उपस्थित रहे।

जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव ने कहा कि पौधा लगाना ही हमारा उद्देश्य नहीं है बल्कि इसे सहेज कर रखना हमारा प्रथम उद्देश्य है। पेड़ पौधे जीवन देने वाले ऑक्सीजन गैस प्रदान करते हैं, जिसके बिना इस ग्रह पर हमारा अस्तित्व असंभव है। पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ लगाना बहुत जरूरी है।

कार्यक्रम को जनपद अध्यक्ष मोनिका पैकरा, कृपाशंकर गुप्ता, नरेंद्र पांडेय ने भी संबोधित किया। कुल दूरी 3 किलोमीटर पर 750 पौधे लगाने का रूपरेखा तय किया गया। ग्राम पंचायत स्तर पर मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना एवं वन प्रबंधन समिति स्तर पर मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना से पंजीयन कराकर योजना का लाभ लेने के लिए विस्तार से बताया गया। साथ ही वनों एवं वन्य जीवों की सुरक्षा के संबंध में समझाइश दी गई।

इस अवसर पर विजेंद्र सिंह ठाकुर, उपवनमंडल अधिकारी उदयपुर सूर्य कांत सोनी वन परिक्षेत्र अधिकारी लखनपुर,अभिषेक दुबे प्रशिक्षु वन क्षेत्रपाल, आकान्क्षा लकङा प्रशिक्षु वनक्षेत्रपाल, मतीन अहमद परिसर सहायक चान्दो, विश्वास दास वैष्णव परिसर सहायक लखनपुर, नारसिंह यादव परिसर सहायक अरगोती, रामनाथ केरकेट्टा परिसर सहायक कुन्नी ,वनरक्षक बीट गार्ड राजेश बराङे, राजेश खेश, जगदीश लकङा,जगदीश रवि, महेंद्र राम, अरूण दुबे, अमित लकड़ा, कुमारी फुलमनी, सुद्धि सिंह, राजेन्द्र कुजूर, गोपाल राम राजवाड़े, दुर्गेश सिंह, प्रेम सिंह, रिझन राम, बृजेन्द्र पांडेय परिक्षेत्र लिपिक, नरेश प्रसाद सहित ग्राम के ग्रामीणजन उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट