सरगुजा

सरकार को किसानों की चिंता नहीं-मनोज
09-Jul-2021 7:49 PM
 सरकार को किसानों की चिंता नहीं-मनोज

   यूरिया की व्यवस्था नहीं हुई तो भाजपा किसान मोर्चा सडक़ से लेकर सदन तक लड़ेगी लड़ाई     

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 9 जुलाई। भाजपा किसान मोर्चा के द्वारा सरगुजा जिले में यूरिया की भारी किल्लत को देखते हुए भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री मनोज कंसारी ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि छत्तीसगढ़ में भूपेश की कांग्रेस सरकार किसानों के हित में काम ही नहीं करना चाहती है। कांग्रेसी सरकार कुंभकरण की नींद में सो रहे हैं, इन्हें किसानों के खुशहाली की चिंता ही नहीं है।

पिछले वर्ष लगभग पूरे छत्तीसगढ़ में रजिस्टर्ड किसानों का धान छत्तीसगढ़ सरकार के बनाए हुए नियम के अनुसार खरीदा नहीं जा सका। अब इस वर्ष भी यूरिया खाद की किल्लत बनाते हुए धान का पैदावार कम हो, इस ओर अग्रसर होते हुए यूरिया की कमी पूरे छत्तीसगढ़ के साथ-साथ सरगुजा जिले में बनी हुई है।

आगे कहा कि पिछले वर्ष 10000 मैट्रिक टन यूरिया का आदेश का मांग पत्र जारी हुआ था, इस वर्ष 8000 मैट्रिक टन यूरिया का मांग पत्र जारी किया गया है, जिसके एवज में आज तक 50 फीसदी भी यूरिया उपलब्ध नहीं हो पाया है। क्योंकि कांग्रेस सरकार की नीति अनुसार मौखिक तुगलकी फरमान से जैविक व सुपर खाद 20 प्रतिशत की खपत किसानों को जबरिया करवाया जा रहा है, जबकि धान के थरहा को संभालने के लिए यूरिया की सख्त आवश्यकता पड़ती है। जब तक यूरिया नहीं होगा, तब तक थरहा मजबूत नहीं होगा। उसी प्रकार जब थरहा तैयार होकर रोपने के लिए तैयार होगा तो उससे पहले डीएपी और यूरिया की आवश्यकता पड़ती है।

आज सरगुजा के किसान जिनकी संख्या 1 लाख 86 हजार के लगभग है और सरगुजा जिले को 900 मेट्रिक टन यूरिया का रेक उतरने के एवज में मात्र 240 मीट्रिक टन यूरिया दिया गया है अगर इसको प्रति किसान के हिसाब से निकाला जाएगा तो मात्र एक बोरी भी एक किसान को नहीं मिल पाएगा। इस तरह आज सरगुजा का किसान खून के आंसू रो रहा है।

मैं भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा महामंत्री होने के नाते सरकार से और प्रशासन से निवेदन करता हूं कि सरगुजा के किसान को इस प्रकार यूरिया की कमी से जूझ रहे किसानों को आत्महत्या करने पर मजबूर ना करें। सरकार जल्द से जल्द यूरिया की व्यवस्था कर किसानों की व्यथा निजात दिलाइए अन्यथा भारतीय जनता पार्टी के साथ साथ किसान मोर्चा सरगुजा के किसानों को साथ लेकर सडक़ से सदन तक की लड़ाई लडऩे को विवश होंगे। साथ ही साथ भाजपा किसान मोर्चा जिला महामंत्री ने सरकार से मांग की है कि जिस प्रकार शराब की होम डिलीवरी की जा रही है थी उसी प्रकार किसानों के यूरिया को घर तक पहुंचाने का कार्य भी सरकार करें।


अन्य पोस्ट