सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 7 जुलाई। सांसद प्रतिनिधि एवं अधिवक्ता शंकर कुमार अग्रवाल ने नगर के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एफआरयू सेंटर को उन्नयन कर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाये जाने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी राजपुर को ज्ञापन सौपा है।
सांसद प्रतिनिधि शंकर कुमार अग्रवाल ने कहा कि जिले के राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एफ आर यू सेंटर की भौगोलिक स्थिति कई विधानसभा क्षेत्रों के मुख्य केंद्र के रूप में है। अनुसूचित जनजाति बाहुल्य क्षेत्र के इस हॉस्पिटल में स्थिति यह है कि यहां की एक्स रे मशीन अधिकांशत: खराब रहती है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में महानगरों की तरह ग्रामीण क्षेत्र में भी गंभीर व जानलेवा बीमारियां तेजी से बढ़ रही है जिनमें मुख्य रुप से हार्ड किडनी लीवर जैसी बीमारियां ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए चिंता का विषय है। यहां की स्थिति यह है कि छोटी-मोटी बीमारियों में भी इस क्षेत्र के लोगों को उपचार हेतु संभाग मुख्यालय अंबिकापुर जाना पड़ता है जिसे कारण अनावश्यक अधिक भार पड़ता है तथा वे मानसिक रूप से भी परेशान होते हैं। पहुंच सके इसके लिए इस हॉस्पिटल में जांच का दायरा बढ़ाकर ब्लड बैंक की सुविधा एक्सरे मशीन व सोनोग्राफी सहित योग्य विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति के साथ ही आवश्यक सुविधाओं का विस्तार करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एफ आर यू सेंटर राजपुर को उन्नयन कर 100 बिस्तर योग्य हॉस्पिटल के साथ स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाया जाना नितांत आवश्यक है।


