सरगुजा

उडऩदस्ता प्रभारी पर वसूली का आरोप, कांग्रेसी नेता ने ज्ञापन सौंप की कार्रवाई की मांग
06-Jul-2021 7:48 PM
 उडऩदस्ता प्रभारी पर  वसूली का आरोप,  कांग्रेसी नेता ने ज्ञापन  सौंप की कार्रवाई की मांग

अम्बिकापुर, 6 जुलाई। अंबिकापुर के कांग्रेसी नेता परवेज आलम गांधी ने अंबिकापुर उडऩदस्ता प्रभारी पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए सरगुजा के आईजी को ज्ञापन सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की है।

ज्ञापन में परवेज आलम ने उडऩदस्ता प्रभारी पर आरोप लगाते हुए बताया कि बनारस रोड, रायगढ़ रोड व बिलासपुर रोड में वाहनों से अवैध वसूली की जा रही है, जिसके कारण छत्तीसगढ़ सरकार की छवि खराब हो रही है। राजस्व वसूली के नाम पर वसूली का खेल खेला जा रहा है। गांधीनगर अंबिकापुर स्थित एक प्राइवेट आवास से इस वसूली को अंजाम दिया जाता है। परवेज ने सरगुजा आईजी से इस पर त्वरित कार्रवाई की मांग की है।


अन्य पोस्ट