सरगुजा

6 वीं व 11वीं में प्रवेश के लिए पंजीयन 6 से
05-Jul-2021 8:29 PM
 6 वीं व 11वीं में प्रवेश के लिए पंजीयन 6 से

    चयन परीक्षा 26 को    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 5 जुलाई। आदिमजाति, अनुसूचित जाति विकास विभाग रायपुर के निर्देशानुसार शासकीय कन्या शिक्षा परिसर अम्बिकापुर में शैक्षणिक सत्र 2021-22 हेतु कक्षा 6 वीं एवं 11 वीं प्रवेश के लिए 6 से 15 जुलाई तक पंजीयन किया जाएगा तथा चयन परीक्षा का आयोजन 26 जुलाई 2021 को प्रात: 11 बजे से 1 बजे तक किया जाएगा।

शासकीय कन्या शिक्षा परिसर के प्राचार्य ने बताया है कि परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए कक्षा 5 वीं में ग्रेडिंग प्रणाली लागू होने के फलस्वरूप पंजीयन हेतु छात्राओं का । होना अनिवार्य है। कक्षा 6 वीं में प्रवेश हेतु पंजीयन के लिए उर्त्तीण कक्षा 5 वीं का ग्रेड, आधार कार्ड, स्थायी जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र का छायाप्रति साथ लाना होगा तथा कक्षा 11 वीं में प्रवेश हेतु कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा में प्राप्ताकों के आधार पर प्रावीण्य सूची के आधार पर सीट रिक्त होने की दशा में प्रवेश दिया जाएगा।


अन्य पोस्ट